रंग लगाए श्याम मेरे लिरिक्स (Rang Lagaye Shyam Mere Lyrics) -: रंग लगाए-श्याम मेरे फागुन में आएके, फागुन में आए के मोसे नैना मिलाये के (Rang Lagaye Shyam Mere Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

रंग लगाए श्याम मेरे लिरिक्स (Rang Lagaye Shyam Mere Lyrics)
रंग लगाए श्याम मेरे फागुन में आएके,
फागुन में आए के मोसे नैना मिलाये के,
रंग लगाए श्याम मेरे फागुन में आएके…
गोकुल से बरसाने आयो छलिया ने एसो रंग लगायो,
रंग लगायो एसो रंग लगायो,
हर्दय समाय गयो श्याम मेरे फागुन में आएके,
रंग लगाए श्याम….
ग्वालो की टोली है लायो लुकतो छुपातो देखो आयो,
देखो आयो कान्हा देखो आयो,
रंग में रंग गयो श्याम गुलाल लगाए के,
रंग लगाए श्याम…….
पहले तो मेरी बैया पकड़ी,
बैया पकड़ी मेरी बैया पकड़ी,
छेड़ गयो एक तान मेरे फागुन में आएके,
रंग लगाए श्याम…….
रंग प्रीत को एसो चढ़ायो,
ऐसो चढ़ायो मोपे ऐसो चढ़ायो,
मन ही मन बतियाये मोसे नैना मिलाये के,
रंग लगाए श्याम……
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
रंग लगाए श्याम मेरे फागुन में आएके, फागुन में आए के मोसे नैना मिलाये के (Rang Lagaye Shyam Mere Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in