नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स (Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स (Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics)
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो,
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो,
हो त्याग भारत जैसा सीता सी नारी हो,
और लवकुश के जैसी संतान हमारी हो…
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो,
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो,
श्रद्धा हो श्रवण जैसी शबरी सी भक्ति हो,
और हनुमत के जैसी निष्ठा और शक्ति हो…
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो,
और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो,
मेरी जीवन नैया हो प्रभु राम खेवैया हो,
और राम कृपा की सदा मेरे सर छय्या हो…
नगरी हो अयोध्या सी,रघुकुल सा घराना हो,
और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो,
सरयू का किनारा हो, निर्मल जल धारा हो,
और दरश मुझे भगवन हर घडी तुम्हारा हो,
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो…
कौशल्या सी माई हो, लक्ष्मण सा भाई,
और स्वामी तुम्हारे जैसा, मेरा रघुराई हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो…
श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो,
हनुमान के जैसे निष्ठा, और शक्ती हो,
और चरण हो राघव के, जहाँ मेरा ठिकाना हो…
Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो लिरिक्स (Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics) और चरण हो राघव के जहाँ मेरा ठिकाना हो (Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
