मुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्स | Mujhe Itni Shakti De Do Ram Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्स (Mujhe Itni Shakti De Do Ram Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्स (Mujhe Itni Shakti De Do Ram Lyrics)

मुझे इतनी शक्ति दे दो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू,
बस हर बुराई को छोडू मगर तेरा नाम जपं नही छोडू…

निष् दिन तेरा नाम जपं मेरी आदत ही बन जाए,
काम करोध और मोह लोब से जी मेरा गबराए,
मुख चुडली निंदा से मोडू मगर तेरा नाम जपं न छोडू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू…

मन में आप विराजो सदा रहे नैनो में छवि तुम्हारी,
तेरी लग्न में ही बीते अब मेरी उमरिया सारी,
मैं तो झूठ से नाता तोडू मगर तेरा नाम जपं न छोडू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू…

दिल चाहे उमर रहू मैं तेरा ही सोदाई,
शल कपट मेरे निकट न आवे होठो पे रहे सचाई,
तेरी भगती से रिश्ता जोडू मगर तेरा नाम जपं न छोडू,
मुझे इतनी शक्ति देदो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
पकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्सजग के स्वामी को श्री राम कहते है
राम दशरथ के घर जन्मे भजनजलाये दीप घर घर मिटाये अंधकार
आरती कीजै श्री रघुवर जी कीराम जी के नाम का हो कीर्तन जहां
अयोध्या करती है आव्हान भजनअब सौंप दिया इस जीवन का सब

मुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्स (Mujhe Itni Shakti De Do Ram Lyrics) -: मुझे इतनी शक्ति दे दो राम के तेरा नाम जपं नही छोडू (Mujhe Itni Shakti De Do Ram Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

मुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्स (Mujhe Itni Shakti De Do Ram Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: