राम जी के नाम का हो कीर्तन जहां लिरिक्स (Ram Ji Ke Naam Ka Ho Kirtan Jaha Lyrics)
राम जी के नाम का हो कीर्तन जहां,
लगता पहरा हनुमान का वहा…
राम जी के नाम की ओड़ी चदरियाँ,
राम जी के चरणों में इनका जहां,
लगता पहरा हनुमान का वहा…
राम जी की भक्ति में डुभे ये रहते,
रामजी का भक्त कोई इनसे कहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा…
राम जी का याहा याहा गूंजे जैकारा,
नाचत मिलेंगे हनुमान वहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा…
चीर के सीना दर्शन कराया,
राम सियां वस्ते में याहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
अयोध्या करती है आव्हान भजन | अब सौंप दिया इस जीवन का सब |
क्षमा करो तुम मेरे प्रभुजी लिरिक्स | पायो जी मैंने राम रतन धन पायो |
मेरे राम मेरे घर आएंगे लिरिक्स | मन मंदिर में राम बसेंगे लिरिक्स |
Ram Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in