मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग लिरिक्स (Mujhe Chad Gaya Bhagwa Rang Rang Lyrics)
ये भगवा रंग रंग रंग,
जिसे देख जमाना हो गया दंग,
जिसे ओढ़ के नाचे रे बजरंग,
मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग…
ये भगवा रंग है ऋषि मुनि,
और संतो का,
हिन्द के वीर बलियो का,
और महंतो का,
मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग…
ये रंग रंग लिया माँ भारती के,
वीर लालो ने,
नही घुल सकता है ता जिंदगी,
नदियों ना तालों में,
मुझे चढ़ गया…
ये वो रंग है जो जनक लली के,
मस्तक से आया है,
जिसे अंजना के लल्ला ने,
चोले में लगाया है,
मुझे चढ़ गया..
ये वो रंग है जो श्री राम जी के,
मन को भाया है,
अवध को छोड़ते समय प्रभु ने,
तन रंगाया है,
मुझें चढ़ गया…
सुनो जी पार्थ को भारत भूमि में,
यह रंग चढ़ गया,
न्याय और नित के पीछे वो,
अपनो से लड़ गया,
मुझें चढ़ गया…
ये भगवा रंग, रंग रंग,
जिसे देख जमाना हो गया दंग,
जिसे ओढ़ के नाचे रे बजरंग,
मुझें चढ़ गया…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
मुझे इतनी शक्ति दे दो राम | पकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्स |
जग के स्वामी को श्री राम कहते है | राम दशरथ के घर जन्मे भजन |
जलाये दीप घर घर मिटाये अंधकार | आरती कीजै श्री रघुवर जी की |
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in