पकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्स
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे…
डगर ये अगम अनजानी, पथिक मै मूड अज्ञानी,
संभालोगे नही राघव, तो कांटे चुभ जाएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई,नहीं तो डूब जाएँगे…
नहीं बोहित मेरा नौका, नहीं तैराक मै पक्का,
कृपा का सेतु बंधन हो, प्रभु हम खूब आएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे…
नहीं है बुधि विधा बल, माया में डूबी मती चंचल,
निहारेंगे मेरे अवगुण तो, प्रभु जी ऊब जाएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे…
प्रतीक्षारत है ये आँगन, शरण ले लो सिया साजन,
शिकारी चल जिधर प्रहलाद, जी भूल जाएँगे,
पकड़ लो, बाँह रघुराई, नहीं तो डूब जाएँगे,
नहीं तो डूब जाएँगे, नहीं तो डूब जाएँगे…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जग के स्वामी को श्री राम कहते है | राम दशरथ के घर जन्मे भजन |
जलाये दीप घर घर मिटाये अंधकार | आरती कीजै श्री रघुवर जी की |
राम जी के नाम का हो कीर्तन जहां | अयोध्या करती है आव्हान भजन |
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in