मुझे अपनी शरण में ले लो राम लिरिक्स (Mujhe Apni Sharan Mein Le Lo Ram Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

मुझे अपनी शरण में ले लो राम लिरिक्स (Mujhe Apni Sharan Mein Le Lo Ram Lyrics)
मुझे अपनी शरण में ले लो राम, ले लो राम,
लोचन मन में जगह न हो तो,
जुगल चरण में ले लो राम, ले लो राम…
जीवन देके जाल बिछाया,
रच के माया नाच नचया,
चिन्ता मेरी तभी मिटेगी,
जब चिन्तन में ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण में ले लो राम…
तू ने लाखोँ पापी तारे,
मेरी बारी बाजी हारे, बाजी हारे,
मेरे पास न पुण्य की पूँजी,
पद पूजन में ले लो राम, ले लो राम,
मुझे अपनी शरण, में ले लो राम…
राम हे राम, राम हे राम,
दर दर भटकूँ घर घर अटकूँ,
कहाँ कहाँ अपना सर पटकूँ,
इस जीवन में मिलो न तुम तो राम, हे राम,
इस जीवन में मिलो न तुम तो,
मुझे शरण में, ले लो राम, ले लो राम…
मुझे अपनी शरण, में ले लो राम, ले लो राम,
लोचन मन में जगह न हो तो,
जुगल चरण में ले लो राम, ले लो राम…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in