जानकीनाथ सहाय करें जब लिरिक्स (Janki Nath Sahay Kare Jab Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

जानकीनाथ सहाय करें जब लिरिक्स (Janki Nath Sahay Kare Jab Lyrics)
जानकी नाथ सहाय करें,
जानकी नाथ सहाय करें,
जब कौन बिगाड़ करे नर तेरो…
सुरज मंगल सोम भृगु सुत बुध और गुरु वरदायक तेरो,
राहु केतु की नाहिं गम्यता,
संग शनीचर होत हुचेरो,
जानकी नाथ सहाय करें…
दुष्ट दु:शासन विमल द्रौपदी,
चीर उतार कुमंतर प्रेरो,
ताकी सहाय करी करुणानिधि,
बढ़ गये चीर के भार घनेरो,
जानकी नाथ सहाय करें…
जाकी सहाय करी करुणानिधि,
ताके जगत में भाग बढ़े रो,
रघुवंशी संतन सुखदाय,
तुलसीदास चरनन को चेरो…
जब जानकी नाथ सहाय करें,
तब कौन बिगाड़ करे नर तेरो…
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
Ram Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in