तुम आशा विश्वास हमारे रामा लिरिक्स | Tum Asha Vishwas Hamare Rama Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तुम आशा विश्वास हमारे रामा लिरिक्स (Tum Asha Vishwas Hamare Rama Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

तुम आशा विश्वास हमारे रामा लिरिक्स (Tum Asha Vishwas Hamare Rama Lyrics)

तुम आशा विश्वास हमारे रामा लिरिक्स (Tum Asha Vishwas Hamare Rama Lyrics)

नाम ना जाने, धाम ना जाने,
जाने ना सेवा पूजा,
जाने बस इतना अजान हम,
एक बिना नहीं दूजा…

तुम आशा विश्वास हमारे,
तुम धरती आकाश हमारे,
तुम धरती आकाश हमारे, रामा…

तात मात तुम, बंधू भ्रात हो,
दिवस रात्रि, संध्या प्रभात हो,
दीपक सूर्य चन्द्र तारक में, रामा,
तुम ही ज्योति प्रकाश हमारे, रामा,
तुम आशा, विश्वास हमारे रामा…

साँसों में तुम आते जाते,
एक तुम ही से हैं सब नाते,
जीवनवन के हर पतझर में, रामा,
एक तुम ही मधुमास हमारे, रामा,
तुम आशा, विश्वास हमारे…

तुम ही सब में हैं तुम में सब,
तुम ही भव हो, हो तुम ही रब,
अश्रु हमारी आँखों में तुम, रामा,
तुम होठों पर हास हमारे, रामा,
तुम आशा, विश्वास हमारे…

तुम आशा, विश्वास हमारे,
तुम धरती आकाश हमारे,
तुम धरती आकाश हमारे, रामा…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
राम का सुमिरन किया करो भजनमन में राम बसाले भजन लिरिक्स
राम जपते रहो काम करते रहोगोपाल गोकुल वल्लभे प्रिय गोप गोसुत वल्लभं
मुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग लिरिक्समुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्स
पकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्सजग के स्वामी को श्री राम कहते है
Ram Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: