राम जपते रहो काम करते रहो लिरिक्स | Ram Japte Raho Kaam Karte Raho Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

राम जपते रहो काम करते रहो लिरिक्स (Ram Japte Raho Kaam Karte Raho Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

राम जपते रहो काम करते रहो लिरिक्स (Ram Japte Raho Kaam Karte Raho Lyrics)

राम जपते रहो काम करते रहो,
वक्त जीवन का यूँही निकल जायेगा,
अगर लगन सच्ची, भगवन से लग जायेगी,
तेरे जीवन का नक्शा, बदल जायेगा,
राम जपते रहो…

लाख चौरासी भ्रमण, किया दुख सहन,
पाया मुश्किल से तब, एसा मानुष तन,
राह चलते चलो कर किसी की नजर,
पैर नाजुक है नीचे फिसल जायेगा,
राम जपते रहो…

कौल तूने किया, मैँ करूँगा वफ़ा,
पर गया भूल कुछ, ना कमाया नफा,
आके मस्ती में तू, मूलधन खा गया,
आखिरी में तेरा, सर कुचल जायेगा,
राम जपते रहो…

खैर बीती जो, अब संभालो जरा,
प्रेम गदगद हो, आँसू निकालो जरा,
वो दया पात्र हरी का, भरो नीर से,
भरते भरते एक दिन, छलक जायेगा,
राम जपते रहो..

छोड़कर छल कपट, मोह माया जतन,
लौ प्रभू से लगाना, जगदम्बा शरण,
मोम सा है ज़िगर, इन दयासिंधु का,
असर पड़ते ही फौरन, पिघल जायेगा,
राम जपते रहो…

राम जपते रहो, काम करते रहो,
वक्त जीवन का, यूँही निकल जायेगा,
अगर लगन सच्ची, भगवन से लग जायेगी,
तेरे जीवन का नक्शा, बदल जायेगा,
राम जपते रहो…

राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
गोपाल गोकुल वल्लभे प्रिय गोप गोसुत वल्लभंमुझे चढ़ गया भगवा रंग रंग लिरिक्स
मुझे इतनी शक्ति दे दो राम लिरिक्सपकड़ लो बाँह रघुराई लिरिक्स
जग के स्वामी को श्री राम कहते हैराम दशरथ के घर जन्मे भजन
जलाये दीप घर घर मिटाये अंधकारआरती कीजै श्री रघुवर जी की

राम जपते रहो काम करते रहो लिरिक्स (Ram Japte Raho Kaam Karte Raho Lyrics) -: राम जपते रहो काम करते रहो, वक्त जीवन का यूँही निकल जायेगा (Ram Japte Raho Kaam Karte Raho Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

राम जपते रहो काम करते रहो लिरिक्स (Ram Japte Raho Kaam Karte Raho Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: