तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स | Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स (Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स (Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya Lyrics)

तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया लिरिक्स (Tere Dar Jab Se O Bhole Aana Jana Ho Gaya Lyrics)

तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो गया,
आना जाना हो गया, मेरा आना जाना हो गया,
मिल गई खुशियां सभी मेरा, तू खजाना हो गया,
तेरे दर जब से ओ भोलें, आना जाना हो गया…

बनके भवरा मैं था भटका, फूल खिला ना मन कभी,
थामी जब उंगली ओ भोले, जग बेगाना हो गया,
तेरे दर जब से ओ भोलें, आना जाना हो गया…

कोई चला ना साथ मेरे, कहते थे पागल सभी,
तूने रख दिया हाथ सर पे, मैं सयाना हो गया,
तेरे दर जब से ओ भोलें, आना जाना हो गया…

आँखों में आंसू भरे है, लब पे फरियाद यही,
तेरे चरणों का ये भोले, दिल दीवाना हो गया,
तेरे दर जब से ओ भोलें, आना जाना हो गया…

तेरे बिन कोई ना अपना, ना अर्चू पहचान है,
तेरी चौखट ही ओ भोले, अब ठिकाना हो गया,
तेरे दर जब से ओ भोलें, आना जाना हो गया…

शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
शंकर मेरा प्यारा लिरिक्ससुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा
पट खोल मेरे बाबा लिरिक्समेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान
चली चली हो शिव की बारात लिरिक्सभोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते हैं
शिवरात्रि की महिमा अपार लिरिक्स
Shiv Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: