मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान लिरिक्स (Mere Shiv Bhagwan De Do Mujhe Vardan Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान लिरिक्स (Mere Shiv Bhagwan De Do Mujhe Vardan Lyrics)
मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान,
मैं तो कब से खड़ी हूं हाथ जोड़ के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…
मेरी बिगड़ी संभाल मैं तो आई तेरे द्वार,
नाता दुनिया से आई मैं तो तोड़ के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…
तू है नाथों के नाथ मेरी डोर तेरे हाथ,
झोली भर दे तू मेरी दिल खोल के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…
तू है शिव महाकाल भोले मुझको संभाल,
न जा मुझको अकेला तू छोड के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…
तू है भोला भंडारी तुझे पूजे दुनिया सारी,
सबको देता है तू तौल तौल के,
हरी ऊं नमः शिवाय बोल के…
शिव जी के अन्य भजन (Shiv Bhajan Lyrics)
Shiv Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in