तब देगा साथ तेरा वो सांवरा लिरिक्स | Tab Dega Sath Tera Wo Sanwara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तब देगा साथ तेरा वो सांवरा लिरिक्स (Tab Dega Sath Tera Wo Sanwara Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi.

Tab Dega Sath Tera Wo Sanwara Lyrics, तब देगा साथ तेरा वो सांवरा लिरिक्स

तब देगा साथ तेरा वो सांवरा लिरिक्स (Tab Dega Sath Tera Wo Sanwara Lyrics)

हो तूफानों की रात चाहे धूप या बरसात,
वो ना छोड़ेगा साथ बाबा कास के पकडे हाथ,
जब को बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए,
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा…

दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये,
तब देगा साथ तेरा वो सांवरा…

झूठी दुनिया की रस्में जब कुछ भी ना हो बस में,
कह देना इसे मन की निभाएगा सारी कसमें,
जब को बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए,
तब देगा साथ, तेरा वो सांवरा…

दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये,
तब देगा साथ, तेरा वो सांवरा…

जिसने भी किया यकीन भरोसा टूटने दिया नहीं,
नहीं ऐसी सरकार कहीं गिन्नी श्याम सा यार नहीं,
जब को बात बिगड़ जाए जब तू अकेला पड़ जाए,
तब देगा साथ, तेरा वो सांवरा…

दुनिया में कोई अपना जब तुझको ना नज़र आये,
तब देगा साथ, तेरा वो सांवरा…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
कान्हा जी तोरी मुरली मधुर ना भायेबस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं
बांके बिहारी की अखियां जादू कर गईसांवरिया मिलने आजा रे लिरिक्स
ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम लिरिक्सकान्हा तेरे दर पे आई लिरिक्स
भज गोविन्दम् लिरिक्स अर्थ सहितजब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
Krishna Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: