बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं लिरिक्स (Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhu Lyrics) -: बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं घनश्याम तुम्हे देखूं, कृष्ण भजन लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं लिरिक्स (Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhu Lyrics)
बस इतनी तमन्ना है, बस इतनी तमन्ना है,
श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं
सर मुकुट सुहाना हो, माथे तिलक निराला हो,
गल मोतियन माला हो, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं…
कानो में हो बाली, लटके लट घुंघराली,
तेरे अधर पे मुरली हो, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं…
बाजू बंद बाहों पे, पैजनियाँ पाओं में,
होठों पे हसी कुछ हो, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं…
दिन हो अँधेरा हो, चाहे शाम सवेरा हो,
सोऊँ तो सपनो में, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं…
चाहे घर हो नंदलाला, कीर्तन हो गोपाला,
हर जग के नज़ारे में, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं…
कहता है कमल ए कृष्ण, सौगात मुझे यह दे,
जिस और नज़र फेरूँ, श्याम तुम्हे देखूं, घनश्याम तुम्हे देखूं…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं लिरिक्स (Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhu Lyrics) -: बस इतनी तमन्ना है श्याम तुम्हे देखूं घनश्याम तुम्हे देखूं (Bas Itni Tamanna Hai Shyam Tumhe Dekhu Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in