सांवरिया मिलने आजा रे लिरिक्स | Sawariya Milne Aaja Re Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

सांवरिया मिलने आजा रे लिरिक्स (Sawariya Milne Aaja Re Lyrics) बांसुरियां मुझे सुना जा रे, कृष्ण भजन लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi.

Sawariya Milne Aaja Re Lyrics, सांवरिया मिलने आजा रे लिरिक्स

सांवरिया मिलने आजा रे लिरिक्स (Sawariya Milne Aaja Re Lyrics)

सांवरिया मिलने आजा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे…

क्यों राधे नीर बहाये रही,
तेरी मुझको याद सताए रही,
मेरी आके धीर बंधा जा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,
सांवरिया, मिलने आजा रे…

बता कैसे मिलने अउ मैं,
तेरे कैसे लाड लडाउ मैं,
श्यामा एक वार झलक दिखा जा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,
सांवरिया, मिलने आजा रे…

राधे कुछ दिन की ये दुरी से,
मुझे द्वारिका जाना जरुरी से,
या अपना वादा निभा जा रे,
बांसुरियां मुझे सुना जा रे,
सांवरिया, मिलने आजा रे…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
ऐ श्याम तेरी बंसी की कसमकान्हा तेरे दर पे आई लिरिक्स
भज गोविन्दम् लिरिक्स अर्थ सहितजब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिएऐसी कृपा करो भगवान लिरिक्स
कृष्णं वंदे जगद्गुरुम लिरिक्सबनोगे राधा तो ये जानोगे लिरिक्स
Krishna Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: