ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम लिरिक्स (Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam Lyrics) -: ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम हम तुमसे मोहोबत कर बैठे, कृष्ण भजन लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम लिरिक्स (Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam Lyrics)
ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम,
हम तुमसे मोहोबत कर बैठे,
इस दिल के सिवा कुछ और न था,
यह दिल भी तुम्हारा कर बैठे…
हम रंग गए तेरे रंग में,
ओ सावरे सुन ले अरज मेरी,
कुछ खोया भी कुछ पाया भी,
तेरी प्रीत से झोली भर बैठे…
पलकों में छिपा कर श्याम तुझे,
तन मन कुर्बान किये बैठे हैं,
पकड़ा जब तेरे दामन को,
जीने का सहारा कर बैठे…
मगरूर हुआ क्यूँ कर लेकिन,
जरा सामने आ सूरत तो दिखा,
कमजोर है दिल दीवाने का,
श्याम इतना किनारा कर बैठे…
तस्वीर को तेरी जब देखा,
मदहोश हुआ, बेहोश हुआ,
देखा जब तेरी सूरत को,
सजदे में जुकाए सर बैठे…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
ऐ श्याम तेरी बंसी की कसम लिरिक्स (Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam Lyrics) हम तुमसे मोहोबत कर बैठे (Ae Shyam Teri Bansi Ki Kasam Lyrics), कृष्ण भजन लिरिक्स, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in