कान्हा तेरे दर पे आई लिरिक्स
कान्हा तेरे दर पे आई कान्हा तेरे दर पे,
सब सुख मोह को त्याग के मैं आई तेरे दर पे,
ओह कान्हा आई तेरे दर पे…
तू जग दाता तू ही विधाता,
तू मंगलमय तू दुःख हरता,
तू रुख मोड़ दे चारो दिशा का,
तेरे दर पे मैं आई कान्हा…
सारे जहां का तू रखवाला,
तू मेरा श्याम बासुरीवाला,
सृष्टि के कण कण में तू है समाया,
तू ही पिता और ममता की छाया…
कान्हा तेरे दर पे आई कान्हा तेरे दर पे,
सब सुख मोह को त्याग के मैं आई तेरे दर पे,
ओह कान्हा आई तेरे दर पे…
कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
भज गोविन्दम् लिरिक्स अर्थ सहित | जब से सांवरे ने पकड़ा मेरा हाथ हो |
मैं तो तेरी दीवानी तेरा साथ चाहिए | ऐसी कृपा करो भगवान लिरिक्स |
कृष्णं वंदे जगद्गुरुम लिरिक्स | बनोगे राधा तो ये जानोगे लिरिक्स |
Krishna Bhajan Lyrics Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in