मेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्स
मेरे बाबा घने दयालु है आज मांग के देख ले,
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले…
तू सचे मन से मांगे गा वही तुझे मिल जावेगा,
वो बाला जी के जैसा पावन धाम कही न पावेगा,
वो बाबा का इक लड्डू चूरमा खा के देख ले,
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले…
मने जय बाबा की जय बाबा की प्यारा लागे जय कार,,
जिस पे नजर मेरे बाला जी की आज तलक भी न हारा,
उतम छोकर से भगत बाबा का हरा के देख ले,
विश्वाश नही तो मेहंदीपुर में जा के देख ले…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
हनुमंत नाम सबसे अनमोल है | ऐसे बजरंग बाला लिरिक्स |
हे राम का आज्ञाकारी हे शंकर का | जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं |
राम दीवाना हनुमान लिरिक्स | कर दया हे बाला लिरिक्स |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in