राम दीवाना हनुमान लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:
राम दीवाना हनुमान लिरिक्स (Ram Deewana Hanuman Lyrics)

राम दीवाना हनुमान लिरिक्स

पग में घुंगरू बाँध देखो रे देखो नाचे रे हनुमान,
लेते रे राम का नाम देखो रे देखो नाचे रे हनुमान…

मस्ती नाम की ऐसी छाई सुध बुध हनुमत ने ही भुलाई,
ले हाथो में खडताल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान…

राम जी को देख के ऐसे रीजे राम जी के प्रेम में नैना भीजे,
भूले लेह और ताल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान…

राम दीवाना भगतो का सहाई, धुनी राम की जिसने लगाई,
देखो आते पवन की चाल देखो रे देखो नाचे रे हनुमान…

दीपक राम के गुण तू गा ले हनुमत को तू अपना बना ले,
तेरे आड़े सवारे गे काम देखो रे देखो नाचे रे हनुमान…

राम जी के अन्य भजन (Ram Bhajan Lyrics)
जपले प्राणी राम का नाम मुश्किल मेंरामायण आवाहन दोहे लिरिक्स
जय जय सुरनायक जन सुखदायकअयोध्यावासी राम भजन लिरिक्स
राम रस बरस्यो री आज म्हारे आंगन मेंओ मैया तैने का ठानी मन में लिरिक्स
Ram Bhajan Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: