जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं लिरिक्स (Jisne Sadhe Raghuvar Ke Sare Kaam Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं लिरिक्स (Jisne Sadhe Raghuvar Ke Sare Kaam Hai Lyrics)
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है,
जो राम दीवाना कहलाता सरेआम है,
वो हनुमान है वो हनुमान है…
जो सात समंदर लांघे और पल में लंका जलाए,
जो अपने इस बल को भी बस राम कृपा बतलाए,
जिसके मन में ना कण भी ना अभिमान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है…
वो राम जो जग का दाता उस राम से दुनिया सारी,
जिसने कितनों की नैया भव सागर पार उतारी,
उस राम पे भी जिस सेवक का एहसान है,
वो हनुमान है, वो हनुमान है,
जिसने साधे रघुवर, के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है…
जो जीत सके हर मन को वो तीर नहीं तरकश में,
सोनू हनुमान सिखाते भगवान् भगत के वश में,
जिसके सुमिरण से मिल जाते प्रभु राम हैं,
वो हनुमान है वो हनुमान है,
जिसने साधे रघुवर, के सारे काम हैं,
जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है…
!! Jisne Sadhe Raghuvar Ke Sare Kaam Hai Lyrics !!
राम जी के अन्य भजन लिरिक्स (Ram Bhajan Lyrics)
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैं लिरिक्स (Jisne Sadhe Raghuvar Ke Sare Kaam Hai Lyrics) जिसकी हर साँस पर केवल राम का नाम है (Jisne Sadhe Raghuvar Ke Sare Kaam Hai Lyrics), राम जी का भजन, Ram Ji Ka Bhajan, Ram Bhajan Lyrics !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in
