कर दया हे बाला लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

कर दया हे बाला लिरिक्स

छोटे से टूटे से इस घर में आएं हैं बालाजी,
देख लो आके जग वालों अंजनी लाला जी,
अपने हाथों भोग लगाऊँ, बालाजी,
रूखा सूखा जो है खिलाऊँ, बालाजी,
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी,
जय बाला, कर दया हे बाला…

पूजा जानूँ ना, साधना जानूँ ना,
कैसे तेरा सत्कार मैं करूँ,
जी ये चाहे है, तुझको बिठा के आज,
अपने हाथो ये श्रृंगार में करूँ,
देख तुझे सामने होश खो सा जाय,
क्या करूँ क्या नहीं, मन समझ ना पाय,
तू जो कहे मुझसे करूँ आज मैं वही,
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी,
जय बाला, कर दया हे बाला,
छोटे से टूटे से इस घर में…

पाई कभी ना माँ की ममता,
जो थे अपने मुख मोड़ वो चले,
मैंने तुझे ही अपना माना हैं,
टूट जाऊँ जो छोड़ तू चले,
मुझे तेरा प्यार हरेक रूप में मिले,
जीवन की छाँव और धूप में मिले,
तेरे सिवा मेरा कोई और है नहीं,
सोच मुझे पागल ये दुनिया है हँसी,
जय बाला, कर दया हे बाला…

छोटे से टूटे से इस घर में आएं हैं बालाजी,
देख लो आके जग वालों अंजनी लाला जी,
अपने हाथों भोग लगाऊँ, बालाजी,
रूखा सूखा जो है खिलाऊँ, बालाजी,
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी,
जय बाला, कर दया हे, बाला,
मेरे मन के मंदिर में तू है, बालाजी,
सोच मुझे पागल ये दुनिया, है हँसी,
जय बाला, कर दया, हे बाला…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
कीर्तन में अब रंग बरसने वाला हैआओ भक्तो हनुमान को मनाये
बालाजी मेरे आ जाइये लिरिक्सराम दुलारे हनुमत प्यारे लिरिक्स
Hanuman Ji Ka Bhajan Kar Daya Hey Bala Lyrics Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: