कीर्तन में अब रंग बरसने वाला है लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

कीर्तन में अब रंग बरसने वाला है लिरिक्स

कीर्तन में अब रंग बरसने वाला है,
देखो देखो आ गया बजरंग बाला है,
जहाँ जहाँ कीर्तन प्रभु का होता है,
नाचे हनुमत होकर के मतवाला है,
कीर्तन मे अब रंग…

पाँव में घुँघरू बांधे है हाथ में करताल,
ठुमक ठुमक कर झूमता है अंजनी का लाल,
पी रहा मस्ती का भर भरकर प्याला है,
देखो देखो आ गया…

राम का दरबार हो या श्याम का दरबार,
रहता है हनुमान हरदम सेवा में तैयार,
अपने प्रभु का ये तो भक्त निराला है,
देखो देखो आ गया…

भक्ति का भण्डार है ये प्रेम का सागर,
माँग लो अनमोल धन ये हाथ फैला कर,
खुलवा लो जो बंद करम का ताला है,
देखो देखो आ गया…

कर रहे है भक्त सारे प्रार्थना इतनी,
भक्तिरस हमको चखा दो भक्त शिरोमणि,
“बिन्नू” ने चरणों मे डेरा डाला है,
देखो देखो आ गया…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
आओ भक्तो हनुमान को मनायेबालाजी मेरे आ जाइये लिरिक्स
राम दुलारे हनुमत प्यारे लिरिक्सबालाजी बालाजी मोहे राम मिला दो
मेहंदीपुर के बालाजी मैं तेरे दर पेनाच रहे बजरंग छमा छम
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: