आओ भक्तो हनुमान को मनाये लिरिक्स | Aao Bhakto Hanuman Ko Manaye Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

आओ भक्तो हनुमान को मनाये लिरिक्स (Aao Bhakto Hanuman Ko Manaye Lyrics)

आओ भक्तो हनुमान को मनाये,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो आओ हनुमान को मनाये…

लाल ध्वजा लहराती है इनकी भक्तो के उधार को,
चलती है इनकी ये गधा भी दुसरो के संगार को,
भगतो के सेवक करुना के सागर राम दूत हनुमान हो,
दर्शन करके मिले भक्तो को खुशिया,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो हनुमान को मनाये…

कलयुग के अवतार है बजरंग भक्तो के कष्ट मिटाने को,
रुदर लिए अवतार धरा पर दुष्टों का वंस मिटाने को,
भुत पिछात हो या को विपदा काटे सब को हनुमान हो,
अपने भगतो पे लगी उनकी नजरियाँ,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो आओ हनुमान को मनाये…

जिस घर होता उनका जय कारा उस घर न कोई मोल हो,
जिस दिल में रहे नाम तुम्हारा वो दिल तो हो अनमोल हो,
अष्ट सीधी नव निधि के दाता उनसा नही कोई और हो,
आओ भक्तो रंग ले उनके रंग में चदरिया,
उनका करे हम ध्यान उनका करे हम गुण गान दर्शन पायेगे,
आओ भक्तो आओ…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
बालाजी मेरे आ जाइये लिरिक्सराम दुलारे हनुमत प्यारे लिरिक्स
बालाजी बालाजी मोहे राम मिला दोमेहंदीपुर के बालाजी मैं तेरे दर पे
नाच रहे बजरंग छमा छमइनकी महिमा निराली है
Hanuman Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: