नाच रहे बजरंग छमा छम लिरिक्स | Nach Rahe Bajrang Chama Cham Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

नाच रहे बजरंग छमा छम लिरिक्स (Nach Rahe Bajrang Chama Cham Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

नाच रहे बजरंग छमा छम लिरिक्स (Nach Rahe Bajrang Chama Cham Lyrics)

श्री राम जी के नाम पर,
हर कोई सेना हो नहीं सकता,
देवों में देव हनुमान एक हुए हैं,
दूसरा हो नहीं सकता।
नाच रहे बजरंग छमा छम,
नाच रहे बजरंग,
नाच रहे बजरंग छमा छम,
नाच रहे बजरंग,
तन पे लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग…

एक समय में माँग लगावे,
देखो सीता मात,
हनुमान सूं रहियो नहीं जावे,
पुछण लागोयो बात,
सीता, माँ ने करियो तंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग।
तन पे लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाच रहे बजरंग…

राम सियांवर कारण बाला,
करती मैं शृंगार,
हनुमान सिंदूरी हाथा में,
लेकर हो गया तैयार,
लगायो, अपने तन पर रंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग,
तन पर लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाच रहे बजरंग…

राम दीवाना बजरंग बाला,
पहरे चोला लाल,
राम रिजावा कारन बाला,
नाचे दे दे ताल,
चढ़ ग्यो भक्ति वालो रंग ,
छमा छम नाच रहे बजरंग,
तन पर लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाँच रहे बजरंग…

भक्ति लेकर बालाजी ने,
चोला चढ़ावे लाल,
राम कुमार मालूणी चरणा में,
गावे बारम्बार,
अनोखो, बालाजी रो ढंग,
छमा छम नाच रहे बजरंग,
तन पर लगा सिंदूरी रंग,
छमा छम, नाँच रहे बजरंग…
Nach Rahe Bajrang Chama Cham Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
इनकी महिमा निराली है लिरिक्ससुंदरकाण्ड का पाठ करो लिरिक्स
सुंदरकांड पाठ अर्थ सहितवीरो के वीर बजरंग बली लिरिक्स
दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकारमहावीर हनुमान गोसाई हम है तुमरे
धर्म कर्म घटता ही जाए लिरिक्समने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोट
वाह रे वाह मेरे बालाजी लिरिक्समाँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिये

नाच रहे बजरंग छमा छम लिरिक्स (Nach Rahe Bajrang Chama Cham Lyrics) -: श्री राम जी के नाम पर हर कोई सेना हो नहीं सकता, देवों में देव हनुमान एक हुए हैं (Nach Rahe Bajrang Chama Cham Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: