दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार लिरिक्स | De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार लिरिक्स (De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार लिरिक्स (De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics)

दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार,
बस इतनी तनखाह देना मेरा सुखी रहे परिवार,
दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार…

तेरे काबिल नही हूँ बाबा, फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ, गुण अवगुण बिसरा देना,
जो तेरी किरपा होगी, मेरा सुधरेगा संसार,
दे दे अपनी नौकरी…

सेठों के तुम सेठ हो बाबा, हमरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाए तो, ये किस्मत की बात है,
मानेंगे तेरा कहना, हम करते हैं इकरार,
दे दे अपनी नौकरी…

थोड़ी सी दौलत दे करके, हमको ना बहलाओ जी,
आज खड़े हैं सामने तेरे, हमको हुक्म सुनाओ जी,
भक्तों की इस अर्जी पे, मत करना तूँ इन्कार,
दे दे अपनी नौकरी…

मैं सेवक छोटा सा हूँ, तेरा बहुत बड़ा उपकार,
अब दी है बाबा नौकरी, तेरा छोड़ूँ न दरबार,
आज खड़े हैं दर पे तेरे, दे दे दर्स दीदार,
दे दे अपनी नौकरी…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
महावीर हनुमान गोसाई हम है तुमरेधर्म कर्म घटता ही जाए लिरिक्स
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोटवाह रे वाह मेरे बालाजी
माँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजियेदेवो में देव ऐसे वीर हनुमान
संजीवन लेकर आ जाइयोदीवाने श्री राम के दीवाने
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोईआजा भक्तों की सुनके पुकार
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: