वाह रे वाह मेरे बालाजी लिरिक्स (Waha Re Waha Mere Balaji Lyrics)
वाह रे वाह मेरे बालाजी तेरी हवा गगन में घूम रही,
दूर दूर से दुखिया आते अर्जी और दरखास लगे,
तेरे चरणों को बाबा मेरे दुनिया आके चुम रही,
वाह रे वाह मेरे, बाला जी तेरी हवा गगन में घूम रही…
प्रेत राज की चली सवारी भेरो के मन्त्र चाले,
लोट पोट हो रहे है संकट पवन में कैसी झूम रही,
वाह रे वाह मेरे, बाला जी…
बाबा तेरा करके दर्शन मन परसन हो जाता है,
तेरे प्यार में घाटे वाले सारी संगत झूम रही,
वाह रे वाह मेरे, बाला जी….
राज मेहर तेरे भजन बनावे राजू हंस गुण गान करे,
गली गली में तेरे नाम की मची ये कैसी धूम रही,
वाह रे वाह मेरे, बाला जी….
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
माँ अंजनी के लाल थोड़ा ध्यान दीजिये | देवो में देव ऐसे वीर हनुमान |
संजीवन लेकर आ जाइयो | दीवाने श्री राम के दीवाने |
हे बजरंगी भक्त नहीं तुमसा कोई | आजा भक्तों की सुनके पुकार |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in