दीवाने श्री राम के दीवाने लिरिक्स (Diwane Shri Ram Ke Diwane Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
दीवाने श्री राम के दीवाने लिरिक्स (Diwane Shri Ram Ke Diwane Lyrics)
दुनिया चले है श्री राम सहारे राम चले बिन अंजनी दुलारे,
राम नाम जापे हनुमात प्यारे,
दीवाने श्री राम के दीवाने बाला जी श्री राम के दीवाने…
मात सिया की सूद लेकर आये,
लाये संजीवन लक्ष्मण को बचाये,
राम सिया के जा मन को भाये,
दीवाने श्री राम के दीवाने बाला जी श्री राम के दीवाने…
शिव का अवतारी ये तो जग से निराला है,
हरदम जपे को राम नाम की माला है,
अन्धो को देवे आँखे कोडन को देता काया,
गूंगे को देवे बोली निर्धन को देता माया,
करता सहाई जो भी उनको पुकारे,
दीवाने श्रीराम, के दीवाने बाला जी श्री राम के दीवाने…
राम सिया का ये तो गुण सदा गाये है,
देखो सिंदूर सारे तन में रमाये है,
जो भी दर इन के आये कभी वो दुःख ना पावे,
झोलियाँ भर भर जाए खली कोई न जाए,
बिगड़ी सभी की हनुमत सवारे,
दीवाने श्रीराम, के दीवाने बाला जी श्री राम के दीवाने…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in