मेहंदीपुर के बालाजी मैं तेरे दर पे आऊंगा लिरिक्स | Mehandipur Ke Balaji Tere Dar Pe Aaunga Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेहंदीपुर के बालाजी मैं तेरे दर पे आऊंगा लिरिक्स (Mehandipur Ke Balaji Tere Dar Pe Aaunga Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मेहंदीपुर के बालाजी मैं तेरे दर पे आऊंगा लिरिक्स (Mehandipur Ke Balaji Tere Dar Pe Aaunga Lyrics)

मेहंदीपुर के बालाजी मैं तेरे दर पे आऊंगा,
आके तेरे मंदिर में मैं तेरे दर्शन पाउगा,
मैं मेहंदीपुर में आउगा…

बड़ी दिन की मन में आ रही मैं भी दर्शन पाउ,
आके तेरे चरना में बालाजी शीश झुकाउ मैं,
तेरे नाम का बनवा रखाया लाल लंगोटा लाऊगा,
मैं मेहंदीपुर आउगा…

जबसे तेरा ध्यान धरया महरे हो गए मन के चाहे हो,
लेके तेरे नाम बजरंग ओ पहले नहीं समाये,
तेरे मंदिर की चोटी ऊपर मैं ध्वजा फेराउगा,
मेहंदीपुर मैं आउगा…

तेरे कई नाम बताये बजरंग बाला हनुमाना,
दुनिया तेरी वडाई गावे कहते है सच्चा दावा,
दुनिया में सब भक्त आगे तेरे नाम गिनाऊगा,
मैं मेहंदीपुर में आउगा…

अशोक सिंह ने अब ते बुलाले तेरे दर्शन की लगन लगी,
सुनके उसके भजना ने सारी दुनिया मगन लगी,
शुबे शाम ओ बजरंग बाला तेरे भजन बनाऊगा,
मैं मेहंदीपुर में आउगा…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
नाच रहे बजरंग छमा छम लिरिक्सइनकी महिमा निराली है लिरिक्स
सुंदरकाण्ड का पाठ करो लिरिक्ससुंदरकांड पाठ अर्थ सहित
वीरो के वीर बजरंग बली लिरिक्सदे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार
महावीर हनुमान गोसाई हम है तुमरेधर्म कर्म घटता ही जाए लिरिक्स
मने बाबा प्यारा लागे बैठा लाल लंगोटवाह रे वाह मेरे बालाजी लिरिक्स
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: