जय वीरा जय महावीरा लिरिक्स | Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

जय वीरा जय महावीरा लिरिक्स (Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics) -: राम दूत अतुलित बलिधामा अंजनी पूत पवन सूत नामा, हिर्स्दये वसाए सीता रामा, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics, जय वीरा जय महावीरा लिरिक्स
Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics

जय वीरा जय महावीरा लिरिक्स (Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics)

राम दूत अतुलित बलिधामा अंजनी पूत पवन सूत नामा,
हिर्स्दये वसाए सीता रामा, जय वीरा जय महावीरा..

बचपन में सूरज देखा फल को समज के तूने निगला,
देव शरण में आये थे सूरज मुक्त कराए थे,
सूरज को बहार तो निकाला तिर्कोली फ़ैला उजियाला,
जयति जयति जय बजरंग बाला,
जय वीरा जय महावीरा…

जलती लांग लंका पोंछे और लंका को जलाए थे,
राम जी को आ कर तुम ने सिया सन्देश सुनाये थे,
राम ने तुम को हिरदये लगाया भाई सम तुम तुमको बतलाया,
तुमने चरणों शीश निभाया,
जय बली बजरंग बलि,
जय वीरा जय महावीरा…

लक्ष्मण को शक्ति लागी वैद सुशन को लाये थे,
शंजीवान भुट्टी के संग तुम पर्वत को लाये थे,
संजीवन तुम लाने वाले लखन के प्राण बचाने वाले,
राम के काज सवारने वाले,
जय वीरा, जय महावीरा…

राम शिन्गाशन बैठे है भाई चवर धुलाये रहे,
मैया आरती गाई रही गुरु वर मुकट सजाये रहे,
तुम ने ली चरणों की सेवा माना राम को अपना देवा,
जय जय तुम्हरी हनुमंत देवा…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
मेरे बाबा घने दयालु है लिरिक्सहनुमंत नाम सबसे अनमोल है जहाँ में
ऐसे बजरंग बाला लिरिक्सहे राम का आज्ञाकारी हे शंकर का
जिसने साधे रघुवर के सारे काम हैंराम दीवाना हनुमान लिरिक्स
कर दया हे बाला लिरिक्सकीर्तन में अब रंग बरसने वाला है

जय वीरा जय महावीरा लिरिक्स (Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics) -: राम दूत अतुलित बलिधामा अंजनी पूत पवन सूत नामा, हिर्स्दये वसाए सीता रामा (Jai Veera Jai Mahaveera Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: