शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो लिरिक्स | Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics)

शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो,
सब कष्ट कलेश मिटे मन के भोले बाबा उपकार करो,
किरपा करदो हे शिव शंकर दुखड़े हर लो हे शिवशंकर,
हम सब पापी हे शिवशंकर हम सब पापी संसारी है पर दाता तेरे पुजारी है…

हे महादेव हे उमापति हे गंगाधर हे नटराजन,
हम पर भी दया दृष्टि करदो हो सफल हमारा भी जीवन,
हम को अपने दर्शन दे कर मन के सपने साकार करो,
है नील गंगा में तू ही तू वन में उपवन में तू ही तू,
कण में कण में तेरा डेरा है तेरा तो वसेरा है…

हे वैरागी हे सन्यासी हे नागेश्वर हे भंडारी,
हम भक्त जनो के जीवन पर उपकार करो हे उपकारी,
मन पुष्पः चढ़ाने आये है ये भेट प्रभु स्वीकार करो,
है जग में पावन नाम तेरा है सब की जुबा पर नाम तेरा,
जब तक इस तन में प्राण रहे तब तक तेरे चरणों में ध्यान रहे…

सारे संसार में हे भगवन तुमसे वरदानी कोई नहीं,
मुझसे कोई दीं नहीं जग में और तुमसा दानी कोई नहीं,
तुम सब की बिगड़ी बनाते हो मुझपर भी दया इक बार करो,
मैं बन के भिखारी आया हु,
और खाली झोली लाया हु,
खाली झोली भर दो दाता मुझको सुख का वर दो दाता…
!! Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics !!

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
बैल की सवारी करे डमरू बजाएतेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना हो
शंकर मेरा प्यारा लिरिक्ससुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजा
पट खोल मेरे बाबा लिरिक्समेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदान
चली चली हो शिव की बारातभोले तेरी कृपा से युग आते युग जाते

शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics) -: शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो, सब कष्ट कलेश मिटे मन के भोले बाबा उपकार करो (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों का उद्धार करो लिरिक्स (Shiv Shankar Beda Paar Karo Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: