बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है लिरिक्स | Bel Patra Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है लिरिक्स (Bel Patra Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है लिरिक्स (Bel Patra Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai Lyrics)

बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है

हाथ में लोटा गंगाजल पानी,
पट खोल पुजारी रे मुझे चरण धुलाना है,
बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है…

हाथ में मेरे लाल लाल चंदन,
पट खोल पुजारी रे मुझे तिलक लगाना है,
बेलपत्र ले आओ, सारे भोले बाबा को सजाना है…

हाथ में मेरे भंगिया का लोटा,
पट खोल पुजारी रे मुझे भोग लगाना है,
बेलपत्ते ले आओ, सारे भोले बाबा को सजाना है…

हाथ में मेरे दीया और बाती,
पट खोल पुजारी रे मुझ दिया जलाना है,
बेलपत्ते ले आओ, सारे भोले बाबा को सजाना है…

शिव जी के अन्य भजन लिरिक्स (Shiv Bhajan Lyrics)
शिव शंकर बेडा पार करो भक्तों काबैल की सवारी करे डमरू बजाए
तेरे दर जबसे ओ भोले आना जाना होशंकर मेरा प्यारा लिरिक्स
सुबह सुबह हे भोले करते हैं तेरी पूजापट खोल मेरे बाबा लिरिक्स
मेरे शिव भगवान दे दो मुझे वरदानचली चली हो शिव की बारात

बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है लिरिक्स (Bel Patra Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai Lyrics) हाथ में लोटा गंगाजल पानी, पट खोल पुजारी रे मुझे चरण धुलाना है (Bel Patra Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai Lyrics), शिव भजन हिंदी में, Shiv Bhajan Lyrics, Bholenath Bhajan Hindi !

अन्य भजन के लिए लॉगिन करें – hindibhajanlyrics.in

बेलपत्र ले आओ सारे भोले बाबा को सजाना है लिरिक्स (Bel Patra Le Aao Sare Bhole Baba Ko Sajana Hai Lyrics)
भजन को शेयर जरूर करें-: