मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स | Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स (Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स (Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics)

जय श्री हनुमान, जय श्री हनुमान…
मंगल मूर्ति मारुति नंदन,
सकल अमंगल मूल निकंदन,
पवन तनय संतन हितकारी,
हृदय विराजत अवध बिहारी !

जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि !

साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
साधू संत के हनुमत प्यारे,
भक्त हृदय श्री राम दुलारे,
राम रसायन पास तुम्हारे,
सदा रहो प्रभु राम दुआरे,
तुम्हरी कृपा से हनुमत वीरा -2
सगरी विपत्ती टली,
जय जय जय बजरंग बलि – 2
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि…

तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी शरण महा सुखदाई,
जय जय जय हनुमान गोसाई,
तुम्हरी महिमा तुलसी गाई,
जगजननी सीता महामाई,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
शिव शक्ति की तुम्हरे हृदय,
ज्योत महान जगी,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि,
महावीर हनुमान गोसाई,
महावीर हनुमान गोसाई,
तुम्हरी याद भली,
जय जय जय बजरंग बलि,
जय जय जय बजरंग बलि !

जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान,
जय जय श्री हनुमान…
Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
आज बालाजी का कीर्तन हमारे अंगनाअयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल
हनुमान बजरंग बाण पाठहवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा
अमृत की बरसे बदरिया बाबा की दुअरियाजय बोलो जय बोलो जय हनुमान की
राम पे जब जब विपदा आईमंगल को जन्मे मंगल ही करते
मंगल मूर्ति राम दुलारे लिरिक्समेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ

मंगल मूर्ति मारुति नंदन लिरिक्स (Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics) -: मंगल मूर्ति मारुति नंदन, सकल अमंगल मूल निकंदन, पवन तनय संतन हितकारी (Mangal Murti Maruti Nandan Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: