हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स | Hawa Mein Udta Jaye Re Mera Ram Dulara Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स (Hawa Mein Udta Jaye Re Mera Ram Dulara Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा लिरिक्स (Hawa Mein Udta Jaye Re Mera Ram Dulara Lyrics)

अंजलि का लाला बड़ा मतवाला,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने अवधपुरी में,
अवधपुरी में रामा अवधपुरी में,
राम की लगन लगायी रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाए रे मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने सुमिरो पर्वत पे,
सुमिरो पर्वत पे रामा सुमिरो पर्वत पे,
संजीवन बूटी लाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये, मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने लंका पुरी में,
लंकापुरी में रामा लंकापुरी में,
सोने की लंका जलाये रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये, मेरा राम दुलारा…

एक दिन देखा मैंने आकाशपुरी में,
आकाशपुरी में रामा आकाशपुरी में,
सूरज को निगल जो डाले रे मेरा राम दुलारा,
हवा में उड़ता जाये, मेरा राम दुलारा…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
अमृत की बरसे बदरिया बाबा की दुअरियाजय बोलो जय बोलो जय हनुमान की
राम पे जब जब विपदा आईमंगल को जन्मे मंगल ही करते
मंगल मूर्ति राम दुलारे लिरिक्समेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ
हे दुःख भन्जन मारुती नंदनहनुमान जब चले लिरिक्स
दुख में बंदे ना घबरानावीर हनुमाना अति बलवाना
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: