मंगल को जन्मे मंगल ही करते लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

मंगल को जन्मे मंगल ही करते लिरिक्स

मंगल को जन्मे मंगल ही करते,
मंगलमय भगवान, जय हनुमान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान….

मंगल को जन्में, मंगल ही करते,
मंगलमय भगवान, जय हनुमान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान…

कोई तुम्हारे अतुलित बल का,
कर ना सका अनुमान,
नहीं तुमसा कोई चतुर कपीश्वर,
नहीं तुमसा बलवान,
जय हनुमान, जय हनुमान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान…

मंगल को जन्में, मंगल ही करते,
मंगलमय भगवान, जय हनुमान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान…

लाल देह लाली लसे अरू धरि लाल लँगूर,
बज्र देह दानव दलन जय जय जय कपि सूर…

मस्तक मणि से दिनमणि लाजे,
अतिशय कुण्डल कानन राजे,
लाल लाल बाना तन साजे,
पूर्ण समर्पित रघुवर काजे,
संकट मोचन देव तुम्हारे,
राजीव लोचन प्राण, जय हनुमान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान…

मंगल को जन्मे, मंगल ही करते,
मंगलमय भगवान, जय हनुमान,
जय हनुमान, जय जय हनुमान…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
मंगल मूर्ति राम दुलारे लिरिक्समेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ
हे दुःख भन्जन मारुती नंदनहनुमान जब चले लिरिक्स
दुख में बंदे ना घबरानावीर हनुमाना अति बलवाना
Hanuman Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: