मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स | Mere Balaji Sarkar Tera Ho Jau Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स (Mere Balaji Sarkar Tera Ho Jau Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स (Mere Balaji Sarkar Tera Ho Jau Lyrics)

शिव शंकर के अवतार मेरे बालाजी सरकार,
दास तेरा हो जाऊ झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल,
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ…

कुछ ऐसा कर कमाल मै तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ…

दुनिया के झूठे नाते मै छोड़ के आया हु,
तू अपना सहारा दे दे दुनिया का सताया हु,
मेरी सुनले दिन दयाल मै तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ…

अपने भक्तो की सुनते तुम हनुमान कहाते हो,
राम राम जो जपता उसे गले लगाते हो,
माता अंजनी के लाल मै तेरा हो जाऊ,
झूठी दुनिया का हु फ़िलहाल मै तेरा हो जाऊ…

मेरी नैया डगमग डोले अब जल्दी आ जाओ,
पकड़ो मेरी कलाई आकर पार लगा जाओ,
मुझको को तुम लो संभाल मै तेरा हो जाऊ…

हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
हे दुःख भन्जन मारुती नंदनहनुमान जब चले लिरिक्स
दुख में बंदे ना घबराना लिरिक्सवीर हनुमाना अति बलवाना
श्री हनुमान अमृतवाणी लिरिक्ससोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजी
एक दिन बोले प्रभु रामचंद्रसंकट मोचन हनुमान अष्टक
छम छम नाचे देखो वीर हनुमानाअरे लंका वालों दशानन से कह दो

मेरे बालाजी सरकार तेरा हो जाऊ लिरिक्स (Mere Balaji Sarkar Tera Ho Jau Lyrics) -: शिव शंकर के अवतार मेरे बालाजी सरकार दास तेरा हो जाऊ (Mere Balaji Sarkar Tera Ho Jau Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: