हे दुःख भन्जन मारुती नंदन लिरिक्स

भजन को शेयर जरूर करें-:

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन लिरिक्स

हे दुःख भन्जन मारुती नंदन सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार…

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार…

अष्ट सिद्धि, नव निधि के दाता,
दुखिओं के तुम भाग्यविधाता,
सियाराम के काज सवारे,
मेरा करो उद्धार, पवनसुत विनती बारम्बार…

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार…

अपरम्पार है शक्ति तुम्हारी,
तुम पर रीझे अवधबिहारी,
भक्तिभाव से ध्याऊं तोहे,
कर दुखों से पार, पवनसुत विनती बारम्बार…

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार…

जपूँ निरंतर नाम तिहरा,
अब नहीं छोडूं तेरा द्वारा,
रामभक्त मोहे शरण मे लीजे,
भाव सागर से तार, पवनसुत विनती बारम्बार…

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार…

हे दुःख भन्जन, मारुती नंदन, सुन लो मेरी पुकार,
पवनसुत विनती बारम्बार…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
हनुमान जब चले लिरिक्सदुख में बंदे ना घबराना लिरिक्स
वीर हनुमाना अति बलवानाश्री हनुमान अमृतवाणी लिरिक्स
सोने के श्री राम चाँदी के मेरे बालाजीएक दिन बोले प्रभु रामचंद्र
Hanuman Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: