राम पे जब जब विपदा आई लिरिक्स | Ram Pe Jab Jab Vipda Aai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:
Ram Pe Jab Jab Vipda Aai Lyrics, राम पे जब जब विपदा आई लिरिक्स
Ram Pe Jab Jab Vipda Aai Lyrics

राम पे जब जब विपदा आई लिरिक्स (Ram Pe Jab Jab Vipda Aai Lyrics)

राम पे जब जब विपदा आई, कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला….

मात सिया को राम प्रभु से कौन मिलाने वाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

जितने भी काम थे मुश्किल, बजरंग के हिस्से आये,
हनुमत के सिवा कोई भी, सागर को लांघ न पाए,
रावण की सोने की लंका,
रावण की सोने की लंका, कौन जलने वाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

राम पे जब जब विपदा आई, कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

शक्ति लागि लक्ष्मण को, और मूर्छा भारी छायी
धरती पे देख लखन को, और रोने लगे रघुराई,
संजीवन लाकर के लखन को,
संजीवन लाकर के लखन को, कौन जगाने वाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

राम पे जब-जब विपदा आई, कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

जो हनुमान न होते, ना होती राम कहानी,
श्री राम प्रभु की महिमा, घर घर न जाती बखानी,
कहे पवन भक्ति का डंका,
कहे पवन भक्ति का डंका, कौन जगाने वाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

राम पे जब-जब, विपदा आई, कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

विभीषण ताना मारे, बजरंगी सह ना पाए,
भक्ति किसको कहते है, यह सबको ज्ञान कराये,
भरी सभा में चिर के सिना,
भरी सभा में चिर के सिना, कौन जगाने वाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

राम पे जब-जब, विपदा आई, कौन बना रखवाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

मात सिया को राम प्रभु से, कौन मिलाने वाला,
मेरा बजरंग बाला, मेरा बजरंग बाला…

हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
मंगल को जन्मे मंगल ही करतेमंगल मूर्ति राम दुलारे
हनुमान जब चले लिरिक्सदुख में बंदे ना घबराना
वीर हनुमाना अति बलवानाश्री हनुमान अमृतवाणी
Hanuman Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: