जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की लिरिक्स (Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की लिरिक्स (Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki Lyrics)
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की हो,
जय बोलो, जय बोलो, जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की…
हनुमान की जय विद्यावान की जय,
शक्तिमान की जय हनुमान की जय,
जय बोलो, जय बोलो, जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की हो,
जय बोलो, जय बोलो, जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की…
अहिरावण की भुजा उखाड़ी,
सुरसा इनसे हारी हो,
असुर की वो सेना इनसे,
लड़के नरक सिधारी,
रोती थी जब राम विरह में,
रोती थी जब राम विरह में,
सीता जनक दुलारी,
लंका जा उन्हें धीर बंधाया,
करके कोतुक भारी…
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की,
हनुमान की जय विद्यावान की जय,
शक्तिमान की जय हनुमान की जय,
जय बोलो, जय बोलो, जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की…
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपिस तिहो लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनी पुत्र पवन सुत नामा…
मंगलकारी हनुमान जी,
करते सबका मंगल हो,
पाप का ताप मिटाके पल में,
तन मन करके शीतल,
झूठ कपट का मेल मिटाकर,
झूठ कपट का मेल मिटाकर,
करते आत्मा निर्मल,
रामचन्द्र के भक्त बने ये,
भाये न इनको छल बल…
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की,
हनुमान की जय विद्यावान की जय,
शक्तिमान की जय हनुमान की जय,
जय बोलो, जय बोलो, जय हनुमान की,
संकट मोचन करुणा दयानिधान की…
श्री राम जय राम जय जय राम,
श्री राम जय राम जय जय राम…
Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki Lyrics
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
जय बोलो जय बोलो जय हनुमान की लिरिक्स (Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki Lyrics), संकट मोचन करुणा दयानिधान की हो (Jai Bolo Jai Bolo Jai Hanuman Ki Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in