श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स (Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स (Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Lyrics)
ना चलाओ बाण व्यंग के ऐ विभिषण,
ताना ना सह पाऊं क्यूँ तोड़ी है ये माला,
तुझे ए लंकापति बतलाऊं,
मुझमें भी है तुझमें भी है सब में है समझाऊँ,
ऐ लंकापति विभीषण ले देख,
मैं तुझको आज दिखाऊं !!
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में,
देख लो मेरे दिल के नगीने में…
मुझको कीर्ति ना वैभव ना यश चाहिए,
राम के नाम का मुझ को रस चाहिए,
सुख मिले ऐसे अमृत को पीने में,
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में…
अनमोल कोई भी चीज मेरे काम की नहीं,
दिखती अगर उसमे छवि, सिया राम की नहीं…
राम रसिया हूँ मैं, राम सुमिरण करूँ,
सिया राम का सदा ही मै चिंतन करूँ,
सच्चा आनंद है ऐसे जीने में,
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में…
फाड़ सीना हैं, सब को ये दिखला दिया,
भक्ति में मस्ती है, सबको बतला दिया,
कोई मस्ती ना, सागर को मीने में,
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने में…
श्री राम जानकी, बैठे हैं मेरे सीने मे,
देख लो मेरे दिल के नगीने में…
Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Lyrics
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में लिरिक्स (Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Lyrics) देख लो मेरे दिल के नगीने में (Shri Ram Janki Baithe Hai Mere Seene Me Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in