मैं तेरे सामने सर झुकाता रहू (Main Tere Samne Sar Jhukata Rahu Lyrics) -: बलवीरा महावीरा बजरंगी हे बाला, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

मैं तेरे सामने सर झुकाता रहू (Main Tere Samne Sar Jhukata Rahu Lyrics)
बलवीरा महावीरा बजरंगी हे बाला,
मैं तेरे सामने सर झुकाता रहू,
सर पे कर हो तेरा ऐसी किरपा करो,
मैं तेरे नाम को गुनगुनाता रहू,
मेरे मन में प्रभु ऐसी भावना भरो,
जगत संग दिल है कठिन मंज़िल है,
जगत संग दिल है कठिन मंज़िल है…
तुम्ही बताओ भक्ति कैसे करु,
मैं तेरे सामने सर झुकाती रहू,
सर पे कर हो तेरा ऐसी किरपा करो,
मैं तेरे नाम को गुनगुनाती रहू,
मेरे मन में प्रभु ऐसी भावना भरो,
जगत संग दिल है कठिन मंज़िल है,
जगत संग दिल है कठिन मंज़िल है…
तुम्ही बताओ भक्ति कैसे करु,
मैं तेरे सामने सर झुकाती रहू,
सर पे कर हो तेरा ऐसी किरपा करो…
बलवीरा महावीरा बजरंगी हे बाला
अजब है तू अमर है तू,
हर एक युग में बराबर तू,
मेरी विनती सुनो बाबा शरणगत तेरी,
काम पे है विजय तेरी ऋषि वृंदन विजय तेरी,
तेरी शक्ति बताने की ना ताकत मेरी,
भक्त होंगे भक्ति होगी,
बड़े तुझसे ना शक्ति होगी,
मैं तेरी बालाजी महिमा गाता रहू,
सर पे कर हो तेरा ऐसी किरपा करो…
बलवीरा महावीरा बजरंगी हे बाला
कोई तुमसा तपस्वी ना, कोई तुमसा यशस्वी ना,
कपीश्वर ना ध्यानी, ना कोई भाता,
ना कोई योगी तुमसा है, ना कोई रुद्र तुमसा है,
पवनसुत तुमसा ना ज्ञानी, ना कोई ज्ञाता,
लगन ही से तू मिलता है,
चमन उजड़ा भी खिलता है,
मैं अगम और अगोचर को पाता रहू,
सर पे कर हो तेरा ऐसी किरपा करो…
मैं तेरे नाम को गुनगुनाता रहू,
मेरे मन में प्रभु ऐसी भावना भरो,
जगत संग दिल है कठिन मंज़िल है,
तुम्ही बताओ भक्ति कैसे करु,
मैं तेरे सामने सर झुकाता रहू,
सर पे कर हो तेरा ऐसी किरपा करो…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
दुःख का बादल जब जब | ना स्वर है ना सरगम है |
उड़ा चले रे हनुमान लिरिक्स | मेरे रोम रोम में बसा हुआ |
मेंहदीपुर ने छोड़ तेरे दरबार | तेरे सीने में बसे रघुराई |
करने वंदन चरणों में बजरंगी | बड़ा प्यारा लगे है दरबार बाला |
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in
मैं तेरे सामने सर झुकाता रहू (Main Tere Samne Sar Jhukata Rahu Lyrics) -: बलवीरा महावीरा बजरंगी हे बाला (Main Tere Samne Sar Jhukata Rahu Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video Song !