तेरे सीने में बसे रघुराई लिरिक्स
तेरे सीने में बसे रघुराई,
बजरंगी तेरा क्या कहना,
तूने सोने की लंका जलाई,
बजरंगी तेरा क्या कहना…
संजीवनी तुम लाये सेवा से,
हनुमत रामा को तुम रिजाये,
प्रभु भक्ती तुमने निभाई,
बजरंगी तेरा क्या कहना…
अशोक वाटिका जाकर,
सीता जी से मिल आये,
राम जी की अंगूठी लेके,
सिया माँ तक पहुचाये,
सिया माँ की दया तूने पायी,
बजरंगी तेरा क्या कहना…
मैंने तुझे है पूजा भाये न कोई दुजा,
सारे धाम घूम आई,
हनुमान धारा मन बाई,
तेरी मूरत मन में वसाई,
बजरंगी तेरा क्या कहना…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
करने वंदन चरणों में बजरंगी | बड़ा प्यारा लगे है दरबार |
गली गली में धूम मची है | होली खेले अंजनी के लाल |
बाबा का बुलावा आ गया | बालाजी की दुनिया दीवानी |
Hanuman Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in