दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया लिरिक्स
दु:ख का बादल जब जब मुझ पे छा गया,
पवन वेग से उड़कर बाबा आ गया,
वो आ गया, वो आ गया, वो आ गया, अंजनी लाल…
जब जब संकट आया है, मैंने इसको सामने पाया है,
दुनिया ने रिश्ते तोड़े, इसने साथ निभाया हैं,
जय सियाराम बोलो जय सियाराम…
जब जब संकट आया है, मैंने इसको सामने पाया है,
दुनिया ने रिश्ते तोड़े, इसने साथ निभाया हैं,
रोते हुए को हँसा गया, अपने गले लगा गया,
वो आ गया, वो आ गया,वो आ गया अंजनी लाल,
दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया…
स्वाथँ के संसार में, ये ही एक सहारा हैं,
भक्त तेरा तो ये कहता, बाबा तू ही हमारा हैं,
जय सियाराम बोलो जय सियाराम…
स्वाथँ के संसार में, ये ही एक सहारा हैं,
भक्त तेरा तो कहता, बाबा तू ही हमारा हैं,
हारे हुए को जिता गया, भगत का मान बढ़ा गया,
वो आ गया, वो आ गया, वो आ गया अंजनी लाल ,
दुःख का बादल…
ये सच्चा रखवार हैं, इसकी दया अपार हैं,
इसकी रहमत से चलता, मेरा घर संसार हैं,
जय सियाराम बोलो जय सियाराम…
ये सच्चा रखवार हैं, इसकी दया अपार हैं,
इसकी रहमत से चलता, मेरा घर संसार हैं,
“जिन्दल” की बिगड़ी बना गया, हर घडी लाज बचा गया,
वो आ गया, वो आ गया, वो आ गया अंजनी लाल,
दुःख का बादल…
हनुमान जी के अन्य भजन (Hanuman Bhajan Lyrics)
ना स्वर है ना सरगम है | उड़ा चले रे हनुमान लिरिक्स |
मेरे रोम रोम में बसा हुआ | मेंहदीपुर ने छोड़ तेरे दरबार में |
तेरे सीने में बसे रघुराई | करने वंदन चरणों में बजरंगी |
Hanuman Ji Ka Bhajan Video !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in