कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया लिरिक्स | Krishan Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया लिरिक्स (Krishan Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics) -: कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया, मेरे कन्हैया की यही है निशानी, सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी (Krishan Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

Krishan Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics ( कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया लिरिक्स )

कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया लिरिक्स (Krishan Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics)

कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया…

मेरे कन्हैया की यही है निशानी,
सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी,
जाते जाते गीता का संदेस दे गया,
कृष्ण-कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया…

आजा मनमोहन तुझको पुकारू,
तन-मन-धन मैं तेरे उत्तो वारूँ,
छैल-छबीला मुझपे जादू कर गया,
कृष्ण-कन्हैया मेरा दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया…

गले से लगा लूं अपना बना लूं,
जाने न दूँ तुझे बाहों में थाम लूं,
कैसे दिल जानी यह दीवाना कर गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा, दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठी यादें दे गया…

अभी नाहीं जाओ मुझे न रुलाओ,
दासी हूँ तुम्हारी प्यारे चरणों से लगाओ,
मिलने का सखी वादा कर गया,
कृष्ण कन्हैया मेरा, दिल ले गया,
बदले में मीठी मीठीयादें दे गया…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

बता दे सखी कौन गली गए श्यामरंग लगाए श्याम मेरे लिरिक्स
हमारो मन ले गयो रे गोवेर्धन गिरधारीअब तो माधव मोहि उबार लिरिक्स
हरी मैं तेरी दास हो गई लिरिक्सश्याम नाम की महिमा फिर से दिखा दो
बृज के नंदलाला राधा के सांवरियातेरा दर्श पाने को जी चाहता है
मिलता है सच्चा सुख केवल श्याममेरे दिल दी गल तू सुन सजना लिरिक्स

कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गया लिरिक्स (Krishan Kanhaiya Mera Dil Le Gaya Lyrics) -: कृष्ण-कन्हैया मेरा दिल ले गया, बदले में मीठी मीठी यादें दे गया, मेरे कन्हैया की यही है निशानी, सूरत सलोनी सखी चाल मस्तानी, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: