आज हनुमान जयंती है भजन लिरिक्स (Aaj Hanuman Jayanti Hai Bhajan Lyrics) -: मारे ख़ुशी के मन मंदिर में भजति घंटी है, हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan !

आज हनुमान जयंती है भजन लिरिक्स (Aaj Hanuman Jayanti Hai Bhajan Lyrics)
आज हनुमान जयंती है,
मारे ख़ुशी के मन मंदिर में भजति घंटी है,
आज हनुमान जयंती है…
पवन सूत वीर हनुमाना कोई न तेरे समाना,
तेरी शक्ति के आगे झुकता है सारा जमाना,
लेके संजीवन आये प्राण लक्ष्मण के बचाये…
सिया राम हिरदये वसा के राम भक्त तुम कहलाये,
भुत प्रेत को पल में भगाये तू बजरंगी है,
आज, हनुमान जयंती है…
तुझको दिन मंगल भाये भगत तुझे लड्डू चढ़ाये,
करे जो तेरी पूजा भव से तू पार लगाए,
हम भी आये तेरे दर पे मेरे तू संकट हर दे…
खाली झोली भगतो को महावीर आज तू भर दे,
तेरी किरपा से ये धरती सारी महंती है,
आज, हनुमान जयंती है…
हनुमान जी के अन्य भजन लिरिक्स (Hanuman Bhajan Lyrics)
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in
आज हनुमान जयंती है भजन लिरिक्स (Aaj Hanuman Jayanti Hai Bhajan Lyrics) -: मारे ख़ुशी के मन मंदिर में भजति घंटी है (Aaj Hanuman Jayanti Hai Bhajan Lyrics), हनुमान जी का भजन, बजरंगबली भजन, Hanuman Ji Ka Bhajan, Bajrangbali Ka Bhajan. Video Song !