तेरी राधा बुलाए श्याम आओ ना लिरिक्स | Teri Radha Bulaye Shyam Aao Na Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

तेरी राधा बुलाए श्याम आओ ना लिरिक्स (Teri Radha Bulaye Shyam Aao Na Lyrics) -: तेरी राधा बुलाए,श्याम आओ ना, आके बसर मेरा सिर जाओ ना, श्याम इस बार बहाना बनाना नही (Teri Radha Bulaye Shyam Aao Na Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

तेरी राधा बुलाए श्याम आओ ना लिरिक्स (Teri Radha Bulaye Shyam Aao Na Lyrics)

तेरी राधा बुलाए श्याम आओ ना लिरिक्स (Teri Radha Bulaye Shyam Aao Na Lyrics)

तेरी राधा बुलाए श्याम आओ ना,
आके बसर मेरा सिर जाओ ना,
श्याम इस बार बहाना बनाना नही,
झूठा प्यार वो तुम जताती है श्याम जाना नही,
चोर माखन का तुम को बताती है बातो में आना नही…

देखो मेरे श्याम तुम ग्वालो की बातो में आओ न,
प्यार मेरा सचा तुम्हारे लिए बाते ये उनको सुजाओ न,
टाइम करो न बेकार झूठी बरसाने की नार चलाकी समजो न…

इसने पेहले भी बुलवाया हमको मैया से पिटवाया बात को समजो न,
मेरे श्याम को बेह्काना नही,
मुझको काला काला कह कर चिडाती है बात समजो सही,
नाच अपने इशरो पर नचाती है तुम नाचो नही…

राधा श्याम का प्यारे साचा है तुम क्या ये जानो गे,
श्याम आएगा जब मिलने को तभी तुम मानोगे,
राधा ही है मेरी जान राधे से मेरी पहचान बिन राधे के न रेह पाऊ,
तुम से मिलने आया राधा पूरा कर दिया मैंने वादा तेरा हु तेरा रहूगा…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी हैगल सुन गोकुल दे ओ कान्हा
मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू हैमेरी लगी श्याम संग प्रीत
मैं तो दीवाना थारे नाम काश्याम मेरा दिल ना लगे सांवरे
कन्हैया ले चल परली पारखाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठे
तेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरेऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन

तेरी राधा बुलाए श्याम आओ ना लिरिक्स (Teri Radha Bulaye Shyam Aao Na Lyrics) -: तेरी राधा-बुलाये श्याम आओ ना, आके बसर मेरा सिर जाओ ना, श्याम इस बार बहाना बनाना नही, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: