मैं तो दीवाना थारे नाम का लिरिक्स (Mai To Deewana Thaare Naam Ka Lyrics) -: म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे, मैं तो दीवाना, थारे नाम का, रींगस से निशान उठाकर, पैदल खाटू आऊं, (Mai To Deewana Thaare Naam Ka Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

मैं तो दीवाना थारे नाम का लिरिक्स (Mai To Deewana Thaare Naam Ka Lyrics)
म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
मैं तो दीवाना थारे नाम का,
मैं तो दीवाना, थारें नाम का…
रींगस से निशान उठाकर, पैदल खाटू आऊं,
साथीड़ा संग नाचू गाऊं, जय जयकार बुलाऊँ,
ओ बाबा सुणल्यो करुण पुकार, थासु विनती बारम्बार,
ओ म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
बाबा दीवाना……
खूब सुण्यो ई दुनिया में थारी, महिमा की कहानी,
मैं भी थारा टाबर इक बार, देख ले म्हारे कान,
बाबा थारी है दरकार, ओ बाकी सारो जग बेकार,
ओ म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
बाबा मैं तो दीवाना…..
मन की प्रीत पिछाणे बाबो, अब के और बताऊँ,
भाव भजन कर चोखो लागे, खाटू आय सुनाऊँ,
म्हारी विनती सौ सौ बार, राखो बात मेरी सरकार,
ओ म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
बाबा मैं तो दीवाना……
म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे,
मैं तो दीवाना थारे नाम का,
मैं तो दीवाना….
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
मैं तो दीवाना थारे नाम का लिरिक्स (Mai To Deewana Thaare Naam Ka Lyrics) -: म्हारा सांवरिया बेगो बुलाले खाटू धाम रे, मैं तो दीवाना-थारे नाम का, रींगस से निशान उठाकर, पैदल खाटू आऊं, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in