ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स | Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स (Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics By Anup Jalota) -: ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी, महलों में पली (Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics By Anup Jalota), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan, Anup Jalota Bhajan !

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स (Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics )

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स (Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics)

है आँख वो जो श्याम का दर्शन किया करे,
है शीश, जो प्रभु चरण में वंदन किया करे,
बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातों में,
मुख वो है जो हरि नाम का सुमिरन किया करे…

हीरे-मोती से नहीं शोभा है हाथ की,
है हाथ, जो भगवान का पूजन किया करे,
मर कर भी अमर नाम है उस जीव का जग में,
प्रभु प्रेम में बलिदान जो जीवन किया करे…

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
महलों में पली, बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी-लगन….

कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी,
कोई रोके नहीं, कोई टोके नहीं,
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी….

बैठी संतों के संग, रंगी मोहन के रंग,
मीरा प्रेमी-प्रीतम को मनाने लगी,
वो तो गली-गली हरि गुन लगी…

ऐसी लागी-लगन, मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
महलों में पली, बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी-लगन…

राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी,
राणा ने विष दिया, मानो अमृत पिया,
मीरा सागर में सरिता समाने लगी…

दुख लाखों सहे, मुख से गोविंद कहे,
मीरा गोविंद-गोपाल गाने लगी,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी…

ऐसी लागी-लगन, मीरा हो गई मगन,
वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी,
महलों में पली, बन के जोगन चली,
मीरा रानी दीवानी कहाने लगी,
ऐसी लागी-लगन….

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

मुरली को बजाना तेरा रास रचानाचली पालकी बाबा महाकाल की
लडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपालपावन चरण तुम्हारे ओ मनमोहन चितचोर
कृष्ण कन्हैया मेरा दिल ले गयाबता दे सखी कौन गली गए श्याम
रंग लगाए श्याम मेरे लिरिक्सहमारो मन ले गयो रे गोवेर्धन गिरधारी
अब तो माधव मोहि उबार लिरिक्सअब तो माधव मोहि उबार लिरिक्स

ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगन लिरिक्स (Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics By Anup Jalota) -: ऐसी लागी-लगन मीरा हो गई मगन, वो तो गली-गली हरि गुन गाने लगी, महलों में पली (Aisi Lagi Lagan Meera Ho Gayi Magan Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan, Anup Jalota Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: