मुरली को बजाना तेरा रास रचाना लिरिक्स (Murli Ko Bajana Tera Raas Rachana Lyrics) -: जय श्री कृष्णा श्री राधे, छीन लिया मेरे दिल का चैन करार तू ओ कान्हा (Murli Ko Bajana Tera Raas Rachana Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

मुरली को बजाना तेरा रास रचाना लिरिक्स (Murli Ko Bajana Tera Raas Rachana Lyrics)
जय श्री कृष्णा श्री राधे…
छीन लिया मेरे दिल का चैन करार तू ओ कान्हा,
मुरली को बजाना तेरा रास रचाना,
कैसा पिलाया तूने मुझको प्रेम का प्याला,
मुरली को बजाना…….
चितचोर कहूं तुझको या माखन चोर कहूं तुझको,
यशोदा का लाला या नंदकिशोर कहूं तुझको,
तेरे प्रेम में पागल हो गई ब्रिज की हर बाला,
मुरली को-बजाना…….
तेरे संग प्रीत लगी मैं हो गयी हूँ तेरी,
कहे बरसाने वाली मैं जोगन हूँ तेरी,
सुबह शाम अब जपा करूँ मैं तेरी ही माला,
मुरली को-बजाना……
दुखियों का सहारा तू है देव न्यारा तू,
सुन कृष्ण कन्हैया रे लगा दे पार किनारा तू,
कर मोयल पे कृपा अपनी गोविन्द गोपाला,
मुरली को-बजाना……
कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)
मुरली को बजाना तेरा रास रचाना लिरिक्स (Murli Ko Bajana Tera Raas Rachana Lyrics) -: जय श्री कृष्णा श्री राधे, छीन लिया मेरे दिल का चैन करार तू ओ कान्हा, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !
For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in