ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी है लिरिक्स | Jara Suniyo Bansuri Bajdi Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी है लिरिक्स (Jara Suniyo Bansuri Bajdi Hai Lyrics) मेरे सोहने दे मुख सजदी है, Krishna Bhajan Lyrics Hindi.

ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी है लिरिक्स (Jara Suniyo Bansuri Bajdi Hai Lyrics)

ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी है लिरिक्स (Jara Suniyo Bansuri Bajdi Hai Lyrics)

ज़रा सुनियो बांसुरी बजदी है,
मेरे सोहने दे मुख सजदी है,
ज़रा सुनियो, बांसुरी बजदी है…

माये नी माये मेरे पीड़ कलेजे,
मेरी नवज वी तड़ तड़ करदी है,
ज़रा सुनियो…..

गोकुल दे विच वैद सियाना,
मेरी नवज उससे नु लब्दी है,
ज़रा सुनियो……

आके बह गया वैद सीरहाने,
ऐदि सूरत मन नु जचदी है,
ज़रा सुनियो……

जदो दी नवज इस वैद ने देखी,
सारी दुनिया बेगानी लगदी है,
ज़रा सुनियो…

माये नी माये मेरा विआह करादे,
मेरी जोड़ी श्याम नाल सजदी है,
ज़रा सुनियो…..

बंसी दी आवाज मेरे कना च पै गयी,
मेरे हुक कलेजे उठदी है,
ज़रा सुनियो……

कृष्ण भगवान के अन्य भजन (Krishna Bhajan Lyrics)
गल सुन गोकुल दे ओ कान्हामेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है
मेरी लगी श्याम संग प्रीतमैं तो दीवाना थारे नाम का
श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरेकन्हैया ले चल परली पार
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेतेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगनमुरली को बजाना तेरा रास रचाना
Krishna Bhajan Lyrics Video !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: