मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स | Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai Lyrics

भजन को शेयर जरूर करें-:

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai Lyrics) -: मेरी बिगड़ी, बनाने वाला एक तू है, मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है, एक तू ही तो है (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai Lyrics), Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai Lyrics)

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai Lyrics)

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है,
मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है,
एक तू है एक तू है इक तू ही तो है…

तेरे सिवा बाबा मैं तो किसी को ना जानू,
दिन और रात बाबा गुण तेरे गाऊ,
मुझे अपना समझने वला मुझे गले से लगाने वाला,
एक तू है एक तू है इक तू ही तो है…

तेरी दया से मेरा चलता गुजारा,
जब भी दुखो ने गेरा तुम को पुकारा,
मेरे दुखड़े मिटाने वाला,
आनदं बरसाने वाला,
एक तू है एक तू है इक तू ही तो है…

अब तक निभाया है तो आगे भी निभाना,
बीच मजधार में तू छोड़ नहीं जाना,
मेरी नैया चलाने वाला रामा का तू रखवाला,
एक तू है एक तू है इक तू ही तो है…

मेरी बिगड़ी, बनाने वाला एक तू है,
मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है,
एक तू है एक तू है इक तू ही तो है…

कृष्ण भगवान के अन्य भजन लिरिक्स (Krishna Bhajan Lyrics)

मेरी लगी श्याम संग प्रीतमैं तो दीवाना थारे नाम का
श्याम मेरा दिल ना लगे सांवरेकन्हैया ले चल परली पार
खाटू में ऐसा लगता तेरी गोद में बैठेतेरी तस्वीर क्या देख ली सांवरे
ऐसी लागी लगन मीरा हो गई मगनमुरली को बजाना तेरा रास रचाना
चली पालकी बाबा महाकाल कीलडडू गोपाल प्यारा लडडू गोपाल

मेरी बिगड़ी बनाने वाला एक तू है लिरिक्स (Meri Bigadi Banane Wala Ek Tu Hai Lyrics) -: मेरी बिगड़ी-बनाने वाला एक तू है, मेरी किस्मत जगाने वाला एक तू है, एक तू है एक तू है इक तू ही तो है, Krishna Bhajan Lyrics Hindi, Latest Radha Krishna Bhajan !

For More Bhajan Login – hindibhajanlyrics.in

भजन को शेयर जरूर करें-: